PC: lifeberrys
गर्मियों में जलजीरा का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। ये लू से बचाता है और इसका स्वाद भी जबरदस्त होता है। आपने भी कभी न कभी इसका सेवन जरूर किया होगा। आज हम आपके लिए इमली के जलजीरे की रेसिपी लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसे आप कैसे बना सकते हैं?
सामग्री
पानी - 2 कप
चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच
काला नमक - स्वादानुसार
इमली का पल्प - 2 चम्मच
भुना पिसा जीरा - 1 चम्मच
बूंदी - 2 चम्मच (ऑप्शनल)
विधि (Recipe)
- सबसे पहले इमली को पानी में अच्छे से मथ कर इसका पूरा पल्प निकाल लें। इसके बाद इसे छान लें।
- फिर उस पानी में काला नमक, जीरा पाउडर और चाट मसाला मिक्स करें।
- अब इसमें जरूरत के अनुसार और पानी डालें।
- अगर आपको ज्यादा ठंडा जलजीरा पीना है तो पानी में बर्फ के कुछ टुकड़े भी मिला सकते हैं।
- ग्लास में सर्व करें और ऊपर से बूंदी डालकर इसका आनंद उठाएं।
You may also like
आज का कुंभ राशिफल 17 मई 2025 : वैवाहिक रिश्तों में मनमुटाव बढ़ने की आशंका, सेहत का ध्यान रखें
हमले रोकने के फैसले तक भारत-पाक पहुंच गए... 'सहमति' तो बनी, पर लागू कैसे होगी?
2023 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले को वेस्टइंडीज ने बनाया कप्तान, हेड कोच ने कहा- हम कुछ खास बना रहे हैं
मॉर्निंग की ताजा खबर, 17 मई : नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर थ्रो फेंक रचा इतिहास, भुज से पाकिस्तान को संदेश, रामभद्राचार्य को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार पढ़ें हर बड़े अपडेट्स
शनिवार के दिन इन 3 राशि वालो की खुलने वाली हैं किस्मत अचानक मिलेगा धन, सफल होंगे अधूरे कार्य